सीता की अग्निपरीक्षा कब तक
सीता की अग्निपरीक्षा कब तक
1 min
133
वर्तमान में कई महिला,
उत्पीड़न दहेज़ शोषण का
शिकार बन कर
जी रही नारकीय जिंदगी,
झूट फरेब के जाल
से मुक्त हल कर पायेगी
अपनी समस्या?
सच को चिंतन की अग्निपरीक्षा
कलयुग में परे धकेलता
उसका आत्मविश्वास
डगमगा जाता,
हर बार अग्निपरीक्षा ,
का अंत कब होगा
शायद अंत हीन
होता ये चला है
मान बेहूदा चक्र ।
