STORYMIRROR

Aniruddha Iyer Bali

Children Stories Fantasy Inspirational

4  

Aniruddha Iyer Bali

Children Stories Fantasy Inspirational

श्रिमान इरपु.।

श्रिमान इरपु.।

1 min
281

इरपु जी आपका हैं स्वागत

मेरे पाठक उत्सुक है

जानना चाहतें कुछ

आपके बारे मैं


नमस्ते बच्चों

मैं रहता हूँ

ब्रह्मगिरि पर्वत श्रृंखलाओं में

बहता हूँ कर्नाटक और केरल मैं


मेरा स्वच्छ वातावरण

विविध वन्य वह जीव जंतु

सदियों से आज तक

सच मैं मेरे सर का ताज हैं


लोक कथाओं मैं बुना हूँ

रामायण से भी जुड़ा हूँ

इसलिए मुझे लक्ष्मण तीर्थ

का नाम भी दिया गया हैं


मुझ पर स्तीथ मंदिर

मैं करते शिवजी वास

बरसात के मौसम मैं

बन जाता और भी ख़ास


देश विदेश के पर्यटक

आते मुझसे मिलने

आप भी आए थे

अनिरुद्धा दो साल पहले


उम्मीद करता हूँ

किसी दिन होगी मुलाक़ात

४-ड के क्लास से

चलो कहता हूँ अलविदा

क्यूँकि मुझे हैं मिलना

दक्षिणी-पश्चिमी मानसून वायु से



Rate this content
Log in