STORYMIRROR

Aniruddha Iyer Bali

Children Stories

3  

Aniruddha Iyer Bali

Children Stories

जादुई पेंसिल

जादुई पेंसिल

1 min
330

मुझे मिली एक पेन्सिल

जो बिल्कुल नहीं आम

इक बॉटल मैं बंद पड़ी मिली

जब मैं गया जापान


तेज़ी से मैं लिख पाता

और परीक्षा मैं कभी नहीं घबराता

जब चक-चक बोलता

तो छोटी पेन्सल फिर बड़ी हो जाती


पृष्ट पर लिखी कोई गलती

मेरी पेन्सल अपने आप मिटाती


कोई भी सवाल का देता जवाब

रंग बदल बदल कर लेखन को

रंगीन बना देती

जो मैं चाहता, मैं हवा मैं लिखता

और मेरी जादुई पेन्सल

मेरी इच्छा पूरी कर देती


यह कमाल की पेन्सल मेरी

बिना टूटे लिख डाली

एक कविता कि किताब

इस पेन्सल के हैं कई गुण

और बहुत सारे लाभ

सच मैं लाजवाब

यह थी कहानी


मेरी ज़ुबानी

जब मिली मुझे यह जादुई पेन्सल

इसे पाकर ख़ुशी से

खिल गया मेरा दिल।


Rate this content
Log in