STORYMIRROR

Garima Pant

Others

3  

Garima Pant

Others

शरद पूर्णिमा का चांद

शरद पूर्णिमा का चांद

1 min
342


शरद पूर्णिमा का चांद मुझसे बातें करता,

देखे होंगे कई पूर्णिमा के चांद तुमने,

मुझमें बात कुछ अलग है,

मै तुम्हारे प्रियवर की याद दिलाता हूं,

मैं तुम्हारी उदासी दूर करता हूं,

चांद कहता है मैं तुम्हारी हर कामना पूरी करता हूं,

तुम्हें शीतलता का एहसास दिलाता हूं,

 मैं चांद से कहती तुम ऐसे ही उजाले कर दो,

हर किसी के जिंदगी में रोशनी भर दो,

मेरे प्रियवर से तो मिलाओ मुझे,

बाकी सबके प्रियवर को भी उनसे मिला दो,

सबके चेहरे पर खुशी का नूर भर दो,

सबकी जिंदगी रंगीन कर दो,

 हे शरद पूर्णिमा के चांद,

 तुम साल में एक बार आते हो,

सबके दिलों के अंदर अमृत भर दो।।



Rate this content
Log in