STORYMIRROR

Madhu Kaushal

Others

3  

Madhu Kaushal

Others

शीर्षक_"रंग बिरंगी होली"

शीर्षक_"रंग बिरंगी होली"

1 min
289

मेरे चेहरे पे आते जाते रंग

बदलते हैं हर मौसम के संग,

तितली सी बेजुबान हूं मैं पर

आंखे बयां कर देती हैं

बेचैन और ख़ामोश दिल की जंग,

इंद्रधनुष सी हस्ती मेरी

समेटे हूं इसमें प्यार के हजार रंग,

मेरी जिंदादिली और मस्ती से

कभी ना होंगे ये बदरंग,

आओ खेलें होली

धूम और मस्ती के संग।


Rate this content
Log in