शब्द उकेरे
शब्द उकेरे
1 min
134
शब्द उकेरे है सारे
तेरी यादों में,
हमने फिर ख़्वाब
सजाएँ है,
फिर विचारों में
अपने हमने
शब्दों के साथ
कागज़ पर तुम्हें
उकेर दिए है,
मोतियों की तरह शब्द
सारे आज गहरे
हमने अपने बिखरें है,
कल्पनाओं के जैसे आज
हमने शब्दों तुम्हारे अपने
भावों में उकेर कागज़
पर शब्दों बिखेर दिया।
