STORYMIRROR

Hardik Mahajan Hardik

Others

3  

Hardik Mahajan Hardik

Others

शब्द उकेरे

शब्द उकेरे

1 min
134

शब्द उकेरे है सारे

तेरी यादों में,

हमने फिर ख़्वाब 

सजाएँ है,

फिर विचारों में 

अपने हमने

शब्दों के साथ 

कागज़ पर तुम्हें

उकेर दिए है,

मोतियों की तरह शब्द

सारे आज गहरे 

हमने अपने बिखरें है,

कल्पनाओं के जैसे आज

हमने शब्दों तुम्हारे अपने 

भावों में उकेर कागज़

पर शब्दों बिखेर दिया।


Rate this content
Log in