शब्द जिनके पास
शब्द जिनके पास
1 min
84
शब्द जिनके पास कहने
को कुछ नहीं होते है,
उनके पास शब्दों का
सुंदर समन्वय होता है,
जो शब्द कहे नहीं जाते
वहीं शब्द सुन्दर भावों
में अपने कागज़ पर
क़लम से अपनी उकेर
दिए जाते है, जो शब्द
निःशब्द निहित होते
है, वहीं शब्द शब्दों
को सुंदर "हार्दिक"
महत्व देते है।
