शैतानीयाँ बचपन की
शैतानीयाँ बचपन की
1 min
226
पेड़ पे चढ़कर बेठ जाना,
बहते पानी में डुबकी मारना,
पोस्ट मास्टर को परेशान करना,
पाठशाला आधी छोड़कर भागना,
दोस्तो के साथ मिलकर खेलना,
दोस्त की माँ को परेशान करना,
पड़ोसी की नींद हराम करना,
खाने के समय बहार भागना,
माँ के हाथ की रोटी-दाल खाना,
बाबा के हाथ की थप्पड़ खाना,
दादाजी के पास से चवन्नी लेना,
दादीजी से परियों की कहानी सुनना,
बड़ी बहेन से अपना काम करवाना,
सब कुछ ख़त्म हो गया क्यूँकी,
हमारा बचपन जो खो गया।
