STORYMIRROR

Lalit Mandora

Others

3  

Lalit Mandora

Others

शादी के बाद

शादी के बाद

1 min
14K


कुछ पछताते है
कुछ पछताते हुए रह जाते है
कुछ अग्रसर होते है
कुछ उत्सुक
कुछ से मिलने कोई आ जाए
तो
उनकी श्रीमती इंटरप्ट कर देती है
सुनो!
आपको डॉक्टर के पास जाना है
समय हुआ
अब वह नहीं पछताता जिसके पास आप गए
आपको पछताना चाहिए
मैं क्यों गया
कोई लड्डू खा के पछताया
कोई देख के
कोई लड्डू हुआ
क्या आप कतार में है
पछतावे के
या
शादी की कतार में
या
लड्डू खाने की मंशा में
या
बिना शादी कराएं
दुनिया से रुक्सत का सोचा है
सोचिये
शादी वह अनिवार्य व्यवहार है
जिससे किसी को मुक्ति नहीं मिल पाई
ऊपर प्रवेश वर्जित है
सो कट जाओ
नीचे ही
ऊपर आओ तो मुक्त हो कर
शादी शुदा अपने परिवारों के साथ
गर्मियां मिटाने यहाँ से वहां
पहाड़ों पर दौड़ रहे
सकून की चाह में
गर्मी से नाता तो है ही
क्या सोचा आपने
शादी करनी है
मोक्ष लेना है
बच्चे खिलाने है
पहाड़ पर जाना है
मुक्त होना है
सोचो फिर कहो।


Rate this content
Log in