STORYMIRROR

कहते हैं

कहते हैं

1 min
13.5K


कहते है जिंदगी का अर्थ
उसको महसूस करने से
उसको जीने से पता चलता है
तुम्हें क्या पता कि किसान किस तरीके से
अपने खेत में सब्ज़ियाँ उगाता है
आपने चन्द पैसे दिए और सब्ज़ी ले आए
उस पिता को
जो मुट्ठी भर भी नहीं कमा पाता
बारिश न होने से
किसान ने आत्महत्या कर ली
राजनेताओं ने शोक भी प्रकट किया तो
ट्विटर से ट्वीट कर
शर्म आती नहीं उनको
आज यह हाल हो गया है
ग्लैमर की दुनिया को जीती दुनिया
कपडे उतार कर इठलाने में मस्त है
लोक दिखावा है
इससे ज़्यादा कुछ भी नहीं
गर्मी बहुत है
पहाड़ों पर भागने को तैयार दुनिया
अगर दिमाग से गर्मी निकाल बाहर फैंको
तो पहाड़ जैसा मौसम मैदान में दिखेगा
पर मानता कौन है
सपनो को जीते हम
नकलची आवरण को पहने हुए है
कहते है गर्मी है
बहुत ज़्यादा 
सहन नहीं होती
सोचो की गर्मी नहीं
एक सच एक गरीब का
अमीर के लिए
सब मौसम एक से
चिल्ड् बीयर हो जाए
अमीर की आवाज
गरीब निम्बू पानी को भी तरस गया
यह लोकतंत्र है
बेचारा गरीब बिना कफ़न के मर गया
किसी ने फेसबुक पर सिम्पेथी जतलाई
फोटो चस्पा किये गए
बात खत्म
अब अगले दिन फिर कोई और कहानी
आपके सामने आ जायेगी।


Rate this content
Log in