STORYMIRROR

Lalit Mandora

Others

3  

Lalit Mandora

Others

मेरे लिए जिंदगी के मायने

मेरे लिए जिंदगी के मायने

1 min
27K


यह कतई नहीं
कि तुम्हारे गले में हाथ झुलाएं
तुम्हारे साथ नैसर्गिक अनुसन्धान करता रहूँ
वे बारिशों के दिन थे
जो अब हवा हुए
अब मौसम है चुनौतियों से लड़ने का
समय से आगे बढ़ने का
हैरान तब होता हूँ
कि यहाँ भी स्त्रियां बाजी ले गई
जब सातवें महीने में गोदी में लल्ला खेलने लगता है
तो इसको आश्चर्य कतई मत समझा जाए
यह आपसी मिलनी की
एक अनिवार्य क्रिया है
जिसकी ख़ुशी में आपने शरीक होना है
अब आप शुभकामनायें दीजिये
अन्यथा सर धुनिये
उन को कोई फरक नहीं पड़ेगा
आजकल नये ज़माने का शग़ल चल पड़ा है
वोह कहते है न
सरप्राइज गिफ्ट!
इसलिए हकीकत को समझिये
खुश रहेंगे
वर्ना उनकी भी कमी नहीं
जो सुबह सुबह पंडितों के कहने पर
चिड़िया को दाना डालने में शान समझते है
कि भाई मेरा तो पूण्य हो गया
अब मुझे तो स्वर्ग मिलेगा ही
क्या स्वर्ग और नरक
जो है वह आपके सामने
आपकी ग्यारह नंबर की बस सलामत रहे
आँखों से दीखता रहे
जबान चलती रहे और काया निरोगी रहे
आपसे बड़ा धनवान कोई नहीं
सोचिये
आपके लिए जिंदगी का अर्थ क्या है
इसी जन्म में संतुष्टि
या
आगे सात जन्मों तक का अनुबंध
साथ में अपने प्रियजन से भी मिलने का सुख
अब सोच लो
अपन ने जो कहा
वह सोलह आने सच है।


Rate this content
Log in