मेरे लिए जिंदगी के मायने
मेरे लिए जिंदगी के मायने
यह कतई नहीं
कि तुम्हारे गले में हाथ झुलाएं
तुम्हारे साथ नैसर्गिक अनुसन्धान करता रहूँ
वे बारिशों के दिन थे
जो अब हवा हुए
अब मौसम है चुनौतियों से लड़ने का
समय से आगे बढ़ने का
हैरान तब होता हूँ
कि यहाँ भी स्त्रियां बाजी ले गई
जब सातवें महीने में गोदी में लल्ला खेलने लगता है
तो इसको आश्चर्य कतई मत समझा जाए
यह आपसी मिलनी की
एक अनिवार्य क्रिया है
जिसकी ख़ुशी में आपने शरीक होना है
अब आप शुभकामनायें दीजिये
अन्यथा सर धुनिये
उन को कोई फरक नहीं पड़ेगा
आजकल नये ज़माने का शग़ल चल पड़ा है
वोह कहते है न
सरप्राइज गिफ्ट!
इसलिए हकीकत को समझिये
खुश रहेंगे
वर्ना उनकी भी कमी नहीं
जो सुबह सुबह पंडितों के कहने पर
चिड़िया को दाना डालने में शान समझते है
कि भाई मेरा तो पूण्य हो गया
अब मुझे तो स्वर्ग मिलेगा ही
क्या स्वर्ग और नरक
जो है वह आपके सामने
आपकी ग्यारह नंबर की बस सलामत रहे
आँखों से दीखता रहे
जबान चलती रहे और काया निरोगी रहे
आपसे बड़ा धनवान कोई नहीं
सोचिये
आपके लिए जिंदगी का अर्थ क्या है
इसी जन्म में संतुष्टि
या
आगे सात जन्मों तक का अनुबंध
साथ में अपने प्रियजन से भी मिलने का सुख
अब सोच लो
अपन ने जो कहा
वह सोलह आने सच है।
