STORYMIRROR

Pinky Dubey

Children Stories

2  

Pinky Dubey

Children Stories

सबसे प्यारा कौन

सबसे प्यारा कौन

1 min
206

दुनिया में सबसे प्यारा कौन वो है मेरी माँ

सबसे दुलारी और प्यारी है मेरी माँ

रखती है सबका ख्याल

उठती है सूर्य निकलने से पहले 

बनाती है स्वादिष्ट व्यंजन

जिसे हम खाते है बडे़ प्यार से

रंग बिरंगी चूड़ियां खनकाती

बडे़ दुलार से हमें उठाती

होम्वर्क न करने पर टिचर के

मार पड़ने पर बचाती 

ऐसी मेरी बोली माँ

दुनिया में सबसे प्यारा कौन वो है मेरी माँ

गणित के सम हमें समझाती

दोस्तों के साथ झगड़ा हो तो हमें समझाती

लग जाने पर मलहम लगाती 

ट्विंकल ट्विंकल हमें पढ़ाती 

ऐसी मेरी माँ

दुनिया में सबसे प्यारा कौन वो है मेरी माँ


Rate this content
Log in