रोबोट
रोबोट
1 min
184
इंसान नहीं हु मैं इंसान जैसा हूं
तुम्हारी खुशियों के लिए मैं तत्पर रहता हूं
हर एक कार्य में सजग रहता हूं
खुशियों में दुःख में साथ देता हूं
घर का सारा काम मैं करता हूं
बच्चोँ के लिए मैं एक खिलौना हूं
इंसान नहीं हु मैं इंसान जैसा हूं
तुम्हारी खुशियों के लिए मैं तत्पर रहता हूं
ना मुझमें दिल है ना दिल की धडकन है
फिलिंग को ना मैं कभी समझता हूं
इंसान नहीं हु मैं इंसान जैसा हूं
तुम्हारी खुशियों के लिए मैं तत्पर रहता हूं।
