रंगीन हथेली
रंगीन हथेली
1 min
11.7K
सुबह सुबह जब रंगोली सजाऊं,
अपने हाथ सफेद मैं पाऊँ
नाश्ता बनाते हुए जब हल्दी हूं डालती,
अपने हथेली पीली मैं पाती
दोपहर को जब है खाना बनता,
मिर्ची का लाल रंग हाथों में उमड़ता
शाम को चाय संग पकौड़े जब तलती,
नारंगी रंग से उंगलियां है भरती
रात को बीट के परांठे जब बनाऊं,
गुलाबी हाथ अपने देखती रह जाऊँ
साल में आता है बस एक बार,
रंगों से भरा होली का त्यौहार
पर मेरे घर में तो रोज है होली,
तभी सदा रहती है रंगीन मेरी हथेली।
