रंगीली दुनिया
रंगीली दुनिया
1 min
163
इस दौर में हर कोई फैशन में है
जहां तड़क-भड़क देखी वही
दौड़ है
हर जगह देखो फैशन की होड़ है
यह दुनिया बहुत रंगीली है
हर रंगों को अलग तरीके से
दिखाया है
हर फैशन का अलग मतलब
बताया है
हर नारी के लंबे बालों को ब्वॉय
कट में कटवाए हैं
जिन बालों से सुंदरता है उन
बालों को फैशन कट बतलाया है
लंबे बालों को आउट फैशन
बोल कर पिक वाया है
छोटे कपड़ों को फैशन का नाम
देखकर पहन वाया है
फैशन के इस दौर में हर
कोई है होड़ में
