रिश्ते
रिश्ते
1 min
225
छलनी हुए रिश्तों को निभाऊं कैसे
कुछ तो रुखसत हो गये रखे रखे
कुछ टूटपूंजे से है पड़े हुए
उनको जोड़ने का जुगाड़ लगाऊं कैसे
छलनी हुए रिश्तों को निभाऊं कैसे|
अच्छे आचरण का पानी सींचू
फिर भी पत्थरों में जान ना ला पाऊं
मन के आघातों को झेल झेलकर
अपने सम्मान की बलि हरदम चढ़ाऊं
मिट्टी जब तक उपजाऊ ना होगी
आनंद का फूल इसमें खिलाऊं कैसे
छलनी हुए रिश्तों को निभाऊं कैसे।
