रिश्ते
रिश्ते
1 min
118
वक्त के करवट ने
नया मोड़ लिया
नये रास्तों ने ही
रास्ता दिखा दिया
सोचती हूं जब
बीते हुए पल को
रास्ता देती हूं अब
आनेवाले कल को
कच्ची डोर से बंधे
नाजुक थे रिश्ते
पलक झपकते ही
गए वो बिखरके टुटते ।
