STORYMIRROR

Shelly Gupta

Others

3  

Shelly Gupta

Others

रिश्ते बिखर रहे हैं

रिश्ते बिखर रहे हैं

1 min
229

समझ नहीं आता क्या हुआ है

क्या फितरत में बदलाव हुआ है

या ज़माना बदल गया है

बस इतना समझ आता है 

अब रिश्तों की पोटली खुल कर

कुछ बिखर सी गई है।


पहले जहां लगते थे मेहमानों के

आने पर महफिलें

वहां अब वीराने रहा करते हैं

लोगों के दिलों के बड़े रोशनदान

अब जंग खाए से लगते हैं।


पहले जहां बीस लोग भी रह जाते थे

आराम से

वो मकान अब चार लोगों के लिए

भी छोटा हो रहा है

खुले रहते थे जहां सबके लिए

दरवाज़े

वहां घंटी का इंतजाम हो रहा है। 


ज़माने की आंधी में

रिश्ते दरक रहे हैं

रिश्तों की पोटली से निकल

साहब अब रिश्ते बिखर रहे हैं।


Rate this content
Log in