रिश्ता वजनदार होता है
रिश्ता वजनदार होता है
1 min
513
रिश्तों में
वजन होता है
संबंधों में
वजन होता है
सबके बस की
बात नहीं है
ढोकर
मंजिल तक
पहुंचाना
कोई बीच भंवर में
छोड़ जाता है
कोई शुरू में ही
सर से उतार देता है
कोई थककर गुस्से में
रिश्ते को फेंक देता है
रिश्तों में बहुत ही
वजन होता है
कोई उठाना ही
नहीं चाहता
कोई उठाकर
गिरा देता है
कोई थककर
रिश्ता उतार देता है
रिश्तों में बहुत ही
भार होता है
रिश्ता
वजनदार होता है।
