STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Others

4  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Others

रिश्ता वजनदार होता है

रिश्ता वजनदार होता है

1 min
513

रिश्तों में

वजन होता है

संबंधों में

वजन होता है

सबके बस की

बात नहीं है

ढोकर

मंजिल तक

पहुंचाना

कोई बीच भंवर में

छोड़ जाता है

कोई शुरू में ही

सर से उतार देता है

कोई थककर गुस्से में

रिश्ते को फेंक देता है

रिश्तों में बहुत ही

वजन होता है

कोई उठाना ही

नहीं चाहता 

कोई उठाकर

गिरा देता है

कोई थककर

रिश्ता उतार देता है

रिश्तों में बहुत ही

भार होता है

रिश्ता

वजनदार होता है।


Rate this content
Log in