प्यार का लेन देन
प्यार का लेन देन
1 min
253
तेरे लिए अमृत वेले उठना
उठकर इस्नान करना
कीर्तन तेरा करदे हुए किना
किना प्रभात फेरी ते चलना
ये प्यार ही तो हैं
नानक, तेरे भक्तों का
तेरे लिए
ये प्यार ही तो हैं
बिन मांगे सब कुछ देता
सब पर अपनी मेहर करता
अपने भक्तों की लाज रखता
ये प्यार ही तो हैं
नानक तेरा, तेरे भक्तों के लिए
ये प्यार ही तो हैं
ये प्यार का लेन देन युही चलता रहे
भक्त शुक्रिया करते रहे
नानक तू सब पर मेहर करता रहे
ये प्यार यूँ ही चलता रहे।
