STORYMIRROR

Venkata Rama Seshu Nandagiri

Others

3  

Venkata Rama Seshu Nandagiri

Others

प्यार का बंधन

प्यार का बंधन

1 min
70

आया है रक्षाबंधन का त्यौहार

जो दर्शाता है भाई बहनों का प्यार

कृष्ण-द्रौपदी के अनुराग का प्रतीक

युगों से चली आ रही प्रथा सटीक

बहन, भाई के रक्षा की प्रार्थना करती

उसके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती

बहन के प्रेम से विचलित हो भाई

उसकी रक्षा में सदा करता अगुआई

माता पिता होते खुश उनके आपसी प्रेम से

भर आता मन उनका आशीषों की बौछार से


Rate this content
Log in