प्यार का बंधन
प्यार का बंधन
1 min
70
आया है रक्षाबंधन का त्यौहार
जो दर्शाता है भाई बहनों का प्यार
कृष्ण-द्रौपदी के अनुराग का प्रतीक
युगों से चली आ रही प्रथा सटीक
बहन, भाई के रक्षा की प्रार्थना करती
उसके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती
बहन के प्रेम से विचलित हो भाई
उसकी रक्षा में सदा करता अगुआई
माता पिता होते खुश उनके आपसी प्रेम से
भर आता मन उनका आशीषों की बौछार से
