STORYMIRROR

Uma Pathak

Others

2  

Uma Pathak

Others

प्यार का भाव

प्यार का भाव

1 min
179



प्यार एक अनमोल एहसास है

इसमें कोई एक शख्स खास है

जिसके लिए हम पूरी जिंदगी जीते हैं

जहर भी हो तो हम हँस के पीते हैं

प्यार करना तो आसान है

इसे निभाने के लिए हर कोई अनजान है

प्यार का क्या कोई अर्थ है

इसमें तो ना कोई शर्त है

प्यार में होती है अपनी सामर्थ्य

हर प्यार का होता नहीं गलत अर्थ


Rate this content
Log in