प्यार का भाव
प्यार का भाव
1 min
179
प्यार एक अनमोल एहसास है
इसमें कोई एक शख्स खास है
जिसके लिए हम पूरी जिंदगी जीते हैं
जहर भी हो तो हम हँस के पीते हैं
प्यार करना तो आसान है
इसे निभाने के लिए हर कोई अनजान है
प्यार का क्या कोई अर्थ है
इसमें तो ना कोई शर्त है
प्यार में होती है अपनी सामर्थ्य
हर प्यार का होता नहीं गलत अर्थ
