STORYMIRROR

Krishna Khatri

Children Stories

1  

Krishna Khatri

Children Stories

प्राॅमिस

प्राॅमिस

2 mins
287


बेटे सोनू 

इस तरह से 

देर रात तक जगना

फिर दिन को 

देर तक सोना 

ऐसे सोना-जगना

अच्छा नहीं सेहत के लिए

देखो ना हो जाती है देर

स्कूल जाने के लिए 

कभी-कभी तो 

छूट जाती है सकूल बस भी 

फिर जाना पड़ता है 

कभी ऑटो से 

तो कभी मुझे 

ले जाना पड़ता है तुमको 

इसलिए बेटा आदत डालो 

सुबह जल्दी उठना

रात को जल्दी सोना 

ओके मम्मा -

कोशिश करूंगा -

सुबह जल्दी उठने की 

रात को जल्दी सोने की 

प्रॉमिस बेटा ?

ओके मम्मा प्राॅमिज 

पक्का ,,,,,, ?

पक्का प्रॉमिस !

       


Rate this content
Log in