प्राॅमिस
प्राॅमिस
2 mins
287
बेटे सोनू
इस तरह से
देर रात तक जगना
फिर दिन को
देर तक सोना
ऐसे सोना-जगना
अच्छा नहीं सेहत के लिए
देखो ना हो जाती है देर
स्कूल जाने के लिए
कभी-कभी तो
छूट जाती है सकूल बस भी
फिर जाना पड़ता है
कभी ऑटो से
तो कभी मुझे
ले जाना पड़ता है तुमको
इसलिए बेटा आदत डालो
सुबह जल्दी उठना
रात को जल्दी सोना
ओके मम्मा -
कोशिश करूंगा -
सुबह जल्दी उठने की
रात को जल्दी सोने की
प्रॉमिस बेटा ?
ओके मम्मा प्राॅमिज
पक्का ,,,,,, ?
पक्का प्रॉमिस !
