STORYMIRROR

Dheeraj kumar shukla darsh

Others

4  

Dheeraj kumar shukla darsh

Others

पंजशीर की लड़ाई

पंजशीर की लड़ाई

1 min
158

वो लड़ेंगे जब तक,जान बची हो तब तक

पंजशीर के शेरों, सामने पाकिस्तान तालिबान

और तुम्हारे लिए वतन,मचा दो तूफान

लड़कर अगर मरे भी,तो शहादत पाओगे

जान वतन के नाम लिख दी, वीर कहलाओगे

शेर कभी डर कर, बैठते नहीं है

सामना अंत तक करते हैं, ठहरते नहीं है

लड़ाई चले जितनी चाहे,लड़ना है ठान लेना

निडर होकर तुम्हें,पाकिस्तान तालिबान से लड़ना है

जीत से अपनी तुम्हें, नया इतिहास लिखना है

विजय पताका फहराकर,नया अफगान बनाना है

तालिबान का तुमको, नामोनिशान मिटाना है।


Rate this content
Log in