पहला प्यार
पहला प्यार
1 min
176
मैं इस कोहरे की तरह और तुम दुनिया की सूरत हो,
मैं पत्थर की तरह और तुम इस पत्थर की मूरत हो।
मैं दुनिया में प्रश्न की तरह और तुम उसका उत्तर हो,
मैं बना संदेश और तुम इसे ले जाने वाले कबूतर हो।
मैं बिजली की तार और तुम खुद ही एक बिजली हो,
मैं बांसुरी के अगला भाग और तुम भी तो पिछली हो।
मैं कहा उस पानी की तरह और तुम तो एक दूध हो,
मैं हूं कचरे की तरह और तुम तो प्लास्टिक शुद्ध हो।
