STORYMIRROR

Deepali Mirekar

Others

4  

Deepali Mirekar

Others

पैसा पैसा पैसा

पैसा पैसा पैसा

1 min
319

पैसा पैसा पैसा 

अजीबो गरीब है इसका किस्सा

इन्सान इंसान का दुश्मन बनता

इंसान इन्सानियत का कर्म भूलाकर

तपता रहता है स्वार्थ के जीवन में

अहम का राजा यह पैसा

न कोई भावबंध इससे ऊंचा।


पैसा पैसा पैसा

कैसा है इसका किस्सा

खरीद लेता है हर एक

चीज़ या हो ईमानदारी

इसके बिना कलयुग की

 कल्पना भी है अधूरी

रिश्तों की तोड़ता कमर पैसा

भाई भाई को बांट देता 

माता पिता को अनाथाश्रम

का मार्ग है दिखाता

हर चीज़ का सौदा करवाता।


पैसा पैसा पैसा

कैसा है इसका किस्सा

सौदागरों का सौदागर

हार ना कभी यह मानता

इंसान बना इसकी कटपुतली

धर्म कर्म के मूल्य तत्व

चढ़वा दिए गए सूली पर

इंसान की इन्सानियत मर गई

हैवानियत फैली चारों ओर

प्राणियों ने इन्सानियत निभाई

समझदारी के नासमझ दुनिया में

कहलाए वह तुच्छ

पाप का पोषक बनता इंसान

कहलाया श्रेष्ठ

पैसा पैसा पैसा

कैसा तेरा यह किस्सा।


Rate this content
Log in