पानी
पानी
1 min
27.2K
मैं
अनमोल हूँ
मुझे
व्यर्थ मत बहाओ
अगर
सूख गया कुंए में
तो
प्यास कैसे बुझाओगे
अगर
सूख गया आँखों में
तो
दर्द कैसे बताओगे
और अगर
उतर गया नज़रों से
तो
मुंह कैसे दिखाओगे
