नन्हे नन्हें हाथ
नन्हे नन्हें हाथ
1 min
275
पकड़ा जब उस मासूम ने अपने
नन्हे नन्हें हाथों से मेरा हाथ
दिल में उठी मोहब्बत की लहर
हज़ारों ख्वाहिशें गई जाग
उसकी आंखों में थे सैकड़ों
टिमटिमाते तारे और सूरज की चमक
सा उसका मुख
उसे देख कर में हो गई निहाल
वो जिए हजारों साल
दिल ने दी दुआएं और
हमेशा रहे वो खुशहाल।
