STORYMIRROR

Naresh Sagar

Others

3  

Naresh Sagar

Others

नदी से सवाल

नदी से सवाल

1 min
206


कितना पावन है जल तेरा

कितना निर्मल है तेरा जल

तेरे बिन तो है अधूरा ,

यह सारा जीवन।

लेकर बादल तेरा जल,

जब बरसातेंं है धरती पर

तेरे बहते झरनों को देख ,

कामदेव भी शरमा जाता।


पर करती है कितना बुरा तू

जब तुझ में तूफान आ जाता।

तू ही देती है जीवन,

तू ही क्यों लूट ले जाती है ?

मेरी समझ में है नदी

तेरी कहानी नहीं आती है।


कभी बहारें दे जाती तू,

कभी बाहरें ले जाती

हर बार तू मेरे लिए

नई पहेली बन जाती।।

जो बार-बार समझने पर भी

मेरी समझ नहीं आती।।

तू ही जीवन दे जाती है

तू ही जीवन ले जाती।

मेरी उलझन सुलझाना तुम

लिख करके मुझ को पाती!!



Rate this content
Log in