न मिला...
न मिला...
बहुत से प्रश्न हैं और अनन्त जटिलताएं भी,
प्रश्नों का उत्तर न मिला और जटिलताओं का समाधान नहीं।
बहुत सी चुनौतियां हैं और अनन्त परीक्षाएं भी,
चुनौतियों का कारण न मिला और परीक्षाओं का परिणाम नहीं।
बहुत से संघर्ष हैं और अनन्त कठिनाइयां भी,
संघर्षों का छोर न मिला और कठिनाइयों का हल नहीं।
बहुत सी पहेलियां हैं और अनन्त उलझनें भी,
पहेलियों का जवाब न मिला और उलझनों का उपाय नहीं।
बहुत से जख्म हैं और अनन्त पीड़ाएं भी,
जख्मों का इलाज न मिला और पीड़ा की दवा नहीं।
बहुत सी चिंत
ाएं हैं और अनन्त तन्हाई भी,
चिंताओं का अन्त न मिला और तन्हाई का सहारा नहीं।
बहुत बड़ा जहां है और अनन्त ऊंचाइयां भी,
जहां में सुकून न मिला और ऊंचाइयों के लिए पंख नहीं।
बहुत सारे लोग हैं और उनके अनन्त सुझाव भी,
लोगों में साथ न मिला और सुझावों का सार नहीं।
बहुत से शास्त्र हैं और अनन्त ज्ञान भी,
शास्त्रों में शान्ति न मिली और ज्ञान की कोई थाह नहीं।
बहुत सी बातें हैं और अनन्त समय भी,
बातों में धैर्य न मिला और समय की गिरफ्त नहीं।
समय की गिरफ्त नहीं....