मत मारी गई
मत मारी गई
1 min
265
बहुत तमन्ना थी प्यार की
लव लेटर के खूबसूरत एहसास की
मिला मौका लगा किस्मत खुल गई
मुझको मेरी ख्वाइश मिल गई
दिन रात गुज़रने लगे इश्क़ मोहब्बत की बात में
अचानक उसका नाम पढा वेडिंग कार्ड में
पूछा तो कहा बताया तो था मेरी शादी हैं मार्च की रात में
उसके प्यार की चढ़ी धूनी थी
उसने बताई शादी की बात नहीं सुनी थी
अब दिल दुख रहा
आसूं रो रहा
मेरा ही हुआ था दिमाग खराब
चढ़ा था प्यार का बुखार
ये तो वोही बात हो गई
आ बैल मुझे मार..
