STORYMIRROR

Nitu Mathur

Others

3  

Nitu Mathur

Others

मरम्मत

मरम्मत

1 min
355

वो झांकते हैं दरारों से 

कुछ उम्मीद लिए

रूखे होठों की सलवटें हैं

 उधड़ी सी बिना सीए,

ताक रहे हैं अंजान राहों को

के कर जाए कोई मखमली मरम्मत

भरे इन दरारों को एकसार

चांदी से चमकते लेप से,

बनाएं एक झीना सा झरोखा फ़िर

कि दीदार मयस्सर हो मुझे..

दिखाई दे वही गुलाबी हीर।



Rate this content
Log in