STORYMIRROR

Nujhat Parween

Others

4  

Nujhat Parween

Others

ममता की यादें

ममता की यादें

1 min
224

आपसे प्यार कुछ ऐसा है

लफ़्ज़ों में बयां नहीं कर सकती।

आपसे दिल का रिश्ता

कागज की पन्नों में बता नहीं सकती।

न हीरा न मोती

कुछ भी फ़रमाइश नहीं मेरी

हर जन्म में आप मिले

यही ख्वाहिश है मेरी।


दुनिया के किसी भी कोने में चली जाऊं

हर जगह गम साथ जाती है,

आपके आँचल के वो लम्हे

बहुत याद आते है

और पलकें भीग जाती है।


याद है मुझे,

आपके आँचल में निकला बचपन

मेरी आँखों की नमी देख कर

रुक जाती थी आपकी धड़कन।


याद है वो पल मुझे, 

हज़ार ग़म हो कर भी

अपने आँसू छुपा देती थी आप,

घर में बची एक रोटी

खुद ना खा कर मुझे खिला देती थी आप।

मुझे रोता देख कर

हँसा देती थी आप।


आँखों में आंसू देख कर

आपके लफ्ज़ करते थे शोर,

मेरे आँसू पोंछने के लिए 

आप जैसा कोई नहीं है मेरी ओर।

माना की इस ज़िन्दगी में 

मोहब्बत का दौर नहीं,

लेकिन माँ जैसा खूबसूरत रिश्ता 

पूरी दुनिया में कहीं और नहीं।


Rate this content
Log in