STORYMIRROR

Vandana Kumari

Others

2  

Vandana Kumari

Others

मजबूरी

मजबूरी

1 min
619

कुछ बच्चे पढ़ नहीं पाते,

इसकी वजह गरीबी है |

गरीब होकर ऊंचे सपने देखतेे

यह उनकी लाचारी है |

कुछ घरों में चूल्हा नहीं जलता,

यहां तो बेरोजगारी है |

पढ़ लिख कर कोई पद नहीं पाते ,

दफ्तर में रिश्वतखोरी है |

सब देखते चुप हैं रहते,

ये तो "वंदे " मजबूरी है |


Rate this content
Log in