STORYMIRROR

Rahul Dev

Others

3  

Rahul Dev

Others

मेरे सृजक तू बता !

मेरे सृजक तू बता !

1 min
13.5K


कोई तो सुनो मेरा गीत

मैं कवि हूँ !

सुनो मुझे

सब कहाँ जा रहे हो

बैठो मेरे पास

कोई खाली नहीं

मैं पागल हूँ

सब कहते हैं;

मेरे सृजक !

तुम ही देखो और बताओ

मैं पागल

ये पागल

या तुम ??


Rate this content
Log in