STORYMIRROR

Ink Man

Others

3  

Ink Man

Others

मेरे हिस्से की धूप

मेरे हिस्से की धूप

1 min
190

सुबह की धूप सवालों का गुच्छा लिए 

खिड़की से दबे पाँव हो के 

हर रोज की तरह 

ख़ामोशी से एक कोने में सिमट जाती है

बातें नहीं होती पर शिकायतें बहुत होती हैं 

यूँ नहीं कि कोशिशें नहीं की, सुलझाने की 

खामियों का हिसाब भी रखा था  

ख्याल आया, जो सवाल बाकी हैं पूछ लूँ 

पर उलझ जाता हूँ,

लफ़्ज़ों और उनके मायनों में

सवाल, उलझन आज भी वही है 

आधे अधूरे ज़िक्र सी, सुबह की धूप

हर रोज़ की तरह,

दस्तक आज भी देती तो है

पर अब ये खिड़कियाँ नहीं खुलती शायद


Rate this content
Log in