STORYMIRROR

smrutirekha das

Others

4  

smrutirekha das

Others

मेहनत

मेहनत

1 min
545


जो तेरे अंदर के साहस को पहचान लेता है.

कोई है जो तेरे हौसलों को उड़ान देता है..

छुपा नहीं रह सकता किसी फनकार के अंदर

हर फन परिश्रमी को मैदान देता है...

सिर्फ वही बदल सकता है सपनों को हकीकत में,

जो शख्स जिंदादिल रहकर अपनी जान देता है..

किस्मत भी कांप उठती है उस की कोशिशों से,

जो शख्स जिंदगी को कर्मों का तूफान देता है...

कहने को तो इंसान है सिर्फ मिट्टी का पुतला,

हीरा है, जो तराशने वाले को शान देता है.

यूं तो कितने इंसान हैं यहां एक ही नाम के, अमर है,

जो मेहनत से नाम को पहचान देता है...



Rate this content
Log in