देशभक्ति
देशभक्ति
1 min
470
यह उन दिनों की बात थी,
चुनौतियों से भरी हर रात थी,
जब वीर जवानों ने हमारे
यह संदेश भिजवाया था,
शहीद होकर अमर हो गए
और देश आजाद करवाया था।
हां, यह देश गुलजार है,
हवा में इसके प्यार है
छोटे बड़े सब अपने हैं,
खुली आंखों में भी सपने हैं।
हर परिंदा आजाद है,
सभी भाषाओं का अनुवाद है,
हर बूंद में प्यास है,
हर रस्मे मिठास है।
रंगमंच है खुशियों का,
और भविष्य का भी अंजाम है
ज्यादा या थोड़ा ही सही पर
हर दिल में मौजूद कलाम है।
