STORYMIRROR

मैंने कब कहा

मैंने कब कहा

1 min
14.2K


मैंने कब कहा

मेरे कविता लिखने से

कहीं कुछ बदल जाएगा!

कहीं कुछ नहीं बदल रहा

तो क्या इसलिए

कविता लिखना छोड़ दूँ ?

तो क्या इसलिए

अपने आप से मुँह मोड़ लूँ ?

तो क्या इसलिए

आप सब से

जग से

जीवन से

नाता तोड़ लूँ ?


Rate this content
Log in