STORYMIRROR
मैं और तुम
मैं और तुम
मैं और तुम
मैं और तुम
मैं और तुम
अलग-अलग बिंदुओं से
शुरू होकर
रेल की पटरी की तरह
समानांतर चल रहे हैं
लेकिन
ऐसा क्यों
और
कब तक
क्यों न हम
एक-दूसरे पर लम्ब डालकर
सदा के लिए गले मिल जाएं
और
एक हो जाएं।
More hindi poem from सुधीर गुप्ता "चक्र"
Download StoryMirror App