STORYMIRROR

Tina Pawar

Others Children

3  

Tina Pawar

Others Children

माँ

माँ

1 min
290

जिसने हमें हमारी दुनिया दिखाई, 

वो थी हमारी माँ। 

जिसने हमें चलना सिखाया 

वो थी हमारी माँ। 

जिसने हमें सही राह दिखाई।

वो थी हमारी माँ।

दुःख में सहारा बनी, वो थी हमारी माँ। 

सब ने छोड़ा साथ हमारा। 

तब माँ ने हमें सीने से लगाया, 

वो थी हमारी माँ।

 

खुद कुछ ना खाकर पहले हमें, खिलाया।

जब होता था बुखार, तब माँ हो जाती थी परेशान।

तब रात - रात भर जागकर हमें सहलाती थी माँ। 

हम कितने भी संकट में हो।

माँ की दुआ हमें बचा लेती थी हर बार ,

हम कहीं पर भी जाए , 

माँ की परछाई रेती थी हर पल साथ। 

माँ हम आपको शब्दों में नहीं बयां कर सकते।

इस mother's or Valentine Day आप के नाम है माँ

इसलिए आप मेरा सच्चा प्यार है ना माँ।


Rate this content
Log in