STORYMIRROR

Tina Pawar

Others

4  

Tina Pawar

Others

बहना

बहना

1 min
398


मेरी प्यारी बहना

तुम हमेशा खुश

रहना मेरी यही

दुआ है की तू

हर पल मेरे साथ रहना

ओ मेरी प्यारी बहन...


तू एक हवा है

तू एक झोका है

तू मेरी जान है

मेरी प्यारी बहना....


तेरी वह बाते

तेरी वह धड़कन

मेरे दिल में रखना

तू जहां भी जाए

ऐसे ही हंसते रहना....


तुझे से की हुई

बातें तुझसे हर पल झगड़ना

आएगी याद बार-बार

तेरी वह मीठी सी स्माइल

मेरी वहां आंखों की पलकों में रखना

ओ मेरी प्यारी बहना...


कर रही हूं इंतजार में

तेरे आने का

पलके बिछाए बैठी हूं मैं

तुझे देखने का

ओ मेरी प्यारी बहना....


देखते-देखते 

दिन गुजर गए

ना तू आई ना

तेरा कॉल आया

मेरा सब्र ही टूट गया

हर पल की

यादों ने मुझे रुला दिया

कब आएगी तू

यही सोचती हूं मैं

तेरी वह मिठी सी आवाज

सुनने को बेचैन हो जाऊंगी मैं

वह मेरी प्यारी बहना

मेरे पास आ जाना...


   


Rate this content
Log in