कुछ बातें
कुछ बातें
1 min
163
क्या बोलूं तुमसे आज
मौका मिला है कुछ बोलने का
कर लेते हैं कुछ बातें
एक दूसरे को समझने का
हर बातें तुम समझ लेते हो हमारी
रोते हुए को हंसा देते हो तभी
क्या बोलूं तुम्हारे बारे मे
थोड़ा बता देती हूं कुछ मेरे बारे में
हां हूं मैं नासमझ थोड़ी
बातों की सबको हंसा देती हूं
हंसना तो हमारा रवैया है
आज कर लेती हूं तुमसे बातें सारी
आप बोलो कुछ
हम सुन लेते हैं आज
हमारी लाइन तो बस वही है
आज कुछ आपकी
लाइन जोड़ देते हैं हम
क्या वही सुनाना
आज कुछ नया सुना दो आप
......... नया सुना दो आप
