STORYMIRROR

Geet Agrawal

Others

2  

Geet Agrawal

Others

लिखा है मैंने

लिखा है मैंने

1 min
149

ऐ खामोश चेहरा,

लिए आँखों में पहरा,

सागर से गहरा,

ये दिल कह रहा,

तुम पढ़ तो लो

जो लिखा है मैंने,

इखलास तुम्ही से,

एहसास तुम्ही से,

इबादत तुम्ही से,

इनायत तुम्ही से,

तुमसे ही नजात,

क़ायनात तुम्ही से,

सागर से गहरा,

ये दिल कह रहा,

तुम पढ़ तो लो

जो लिखा है मैंने।।


Rate this content
Log in