STORYMIRROR

Shivam Antapuriya

Others

3  

Shivam Antapuriya

Others

लिबास ओढ़े हैं

लिबास ओढ़े हैं

1 min
253


ये जिंदगी कितनी खूब है 

लड़खड़ाकर भी मुस्कुराती है 

कोई साथ दे या न दे 

फ़िर भी मन्ज़िल की ओर जाती है।


बेवजह समस्याओं से घिर जाते हैं

फ़िर भी उनसे दरकिनार नहीं 

बल्कि उनसे उलझकर 

खुद को साबित निकाल लाते हैं।


हर मंजिलें कठिनाईयों का 

एक लिबास ओढ़े हैं 

जो पार कर जाते हैं मुसीबतों को 

वही इतिहास रच बैठते हैं।


Rate this content
Log in