STORYMIRROR

संजय कुमार जैन 'पथिक'

Others

4  

संजय कुमार जैन 'पथिक'

Others

क्या लिखूं दीवाली पर?

क्या लिखूं दीवाली पर?

1 min
235

क्या लिखूं दीवाली पर

कोरोना की गाली पर

जलती हुई पराली पर

प्रदूषण की लाली पर

हेल्थ है बड़ी सवाली पर

सफाई में जुटी घरवाली पर

यादों में बसी एक साली पर

जेब बड़ी ही खाली पर

फिर भी आज दीवाली पर

बिडेन की जीत सवाली पर

बिहार में ना आई लाली पर

भरे हुए बाजारों पर

जगह खोजती कारों पर

मास्क नहीं सबके मुंह पर


बैन पटाखे, पर भड़ भड़

फिर भी लगी पुलिस है पर

कुछ की होगी धर या पकड़

कुछ हाथ मिला के जाएं घर

क्या लिखूं अस्पतालों पर

जाने कितने गए गुजर

लगे हुए उन डॉक्टरों पर

नहीं थकी उन नर्सों पर

सरहद पे खड़े सिपाही पर

पथिक कलम की स्याही पर

शादी में 100 की गिनती पर

ऑनलाइन की विनती पर

जिसका नहीं लगा नंबर

सेफ रहो तुम अपने घर

आरोग्य सेतु है लाल मगर

वर्क होम कर रहे हैं पर

लिखूं ऑनलाइन पढ़ाई पर

अर्बन क्लैप के नाई पर

अमेज़न से आते राशन पर

ट्रम्प न छोड़ें शासन पर

दीये जल रहे सरयू पर

राम आएंगे अपने घर

हल्दीराम की मिठाई पर

जोमाटो से मंगाई घर

आपको हैप्पी दीवाली सर



Rate this content
Log in