STORYMIRROR

कविता

कविता

1 min
292


अक्सर देखा करती हूँ मैं

अनेक कवितायें कल्पनाओं में

जो इंतज़ार में है मेरे शब्दों के

उतरने को मेरी कलम से

और मैं

व्यग्र हो उठती साकार देने को

उन शब्दों को जो आँखों मे निरंतर

उछालता कूदता सा यथार्थ होने को बेसबरा सा..

हाँ , मैं स्वीकारती हूँ मेरी कविता

क्षणिक होती है पर सराबोर होती हैं

मायाजाल से मैं कवियत्री नहीं

जादूगरनी हूँ

शब्दों की, अहसासों की, भावनाओं की..


Rate this content
Log in

More hindi poem from Neeta Khuva