कविता
कविता
कविता क्या है,
कविता प्यार की परिभाषा है,
कविता श्याम राधा का प्यार है,
कविता कवि की कलम से निकली उसकी आवाज है,
कविता अमन-चैन है,
कविता मात पिता का प्यार है,
कविता लैला मजनू हीर रांझा है,
कविता सम्मान है,
कविता चाहत है,
कविता गुस्से को शांत करने की दवा है,
कविता रोते चेहरों पर खुशी की दवा है,
कविता जिंदगी है,
कविता ना हो तो जिंदगी बेरंग है ,
कविता हर दर्द की दवा है,
कविता समुंदर से भी गहरी है,
कविता बादलों की तरह असीमित है,
कविता बच्चों की किलकारी हैं,
कविता में व्यक्ति अपने दुख को बयां करता है,
कविता हर उम्र मे सुनी जाती है।।
कविता दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
