कुछ
कुछ
1 min
246
कुछ बातें जो बहुत ज्यादा हमें अजीज़ होती हैं
कुछ लोग जो बहुत ज्यादा करीब होते हैं
यह कुछ ही वक्त तक होते हैं,
फिर जिंदगी एक नया रुख ले लेती है
सब धुंधला सा हो जाता है
ऐसे ही सब बदलता जाता है
और फिर कुछ नई चीजें सामने आ जाती हैं,
सब कुछ बदलता जाता है
कुछ ख्वाहिश, कुछ उम्मीद, कुछ रिश्ते, कुछ लोग
कुछ हम और आप......... यही जिंदगी है।
