कमी हैं तेरी दोस्त
कमी हैं तेरी दोस्त
1 min
173
मत कर ये दोस्त झूठा दिखावा बात करने का।
पता हैं तेरे दिल में अब वो अहमियत नहीं रही।।
बदल गया हैं तू अब झूठे बहाने मत कर मुझसे।
पता हैं तूने नाता हमसे यू ही तोड़ा है मेरे दोस्त।।
बदलेगा सारा ज़माना पर कमी न होगी दोस्ती में।
यार तूने तो यहां भी हमें झूठा साबित कर दिया।।
